राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय हमीरपुर के अन्तर्गत मनसूई ग्राम में बाबड़ी को किया साफ ।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, हमीरपुर में स्वछता पखवाड़ा के अन्तर्गत मनसूई ग्राम में बाबड़ी को साफ किया गया, इस अभियान में प्रशिक्षु अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

 

छात्रों ने बाबड़ी के आस-पास की घास व झाड़ियों को काट कर साफ सफाई की तथा बाबड़ी के अन्दर का कचरा निकाल कर पूरी बाबड़ी में सफेदी कीयह बाबड़ी राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, ने गोद ली है।

 

इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन कमेटी के सचिव श्री कुलबीर सिंह ठाकुर, समस्त बी. एड., और डी० एल० एड• के छात्र व संपूर्ण अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा ।

[covid-data]