हमीरपुर में स्वयंसेवीयों ने गोद लिए गांव

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा के स्वयंसेवीयों ने गोद लिए गांव ,टीवी में स्वच्छता पर रैली निकाली ।

 

कार्यक्रम अधिकारी  नरेश कुमार और रजनी देवी ने बताया कि आज सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवीयों ने टीवी गांव में बाबड़ी और रास्तों की सफाई की । बौद्धिक सत्र में श्री चंद्र प्रकाश , प्राध्यापक जनपद अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान , हमीरपुर ने राष्ट्र निर्माण में युवायों के महत्व के बारे में बताया ।

[covid-data]