रा० व० पा० पाठशाला ताल में विश्व आपदा न्यूलीकरण दिवस का किया आयोजन गया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   रा० व० पा० पाठशाला ताल में विश्व आपदा न्यूलीकरण दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों में भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग, नारा लेखन और निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

भूकम्प ओर आग जैसी आपदाओ से बचाव लिए मौक ड्रिल करवाई गई। होम गार्ड कम्पनी भोटा की ओर से आशोक कुमार (एस पी. सी) के नेतृत्व में बच्चों को आपदा के बचाव एवं आपदा के बाद होने वाले नुकसान को कुछ कम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

 

आपदा के बाद स्वावधान के विभिन्न तरीकों का अभ्यास इन होम गार्ड , कर्मचारियों द्वारा बच्चों के सहयोग से करवाया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अंजली शर्मा और कार्यक्रम आपदा प्रबंधन प्रभारी अरुण चौहान व समस्त पाठशाला के कर्मचारी इस उपस्थित रहे।

 

[covid-data]