ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के तेनजिंग रब्गा का 66th राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   66th राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता भोपाल में होने जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए  हिमाचल से  बच्चों का चयन हुआ है जिसमें से एक तेनजिंग रब्गा ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल ,हमीरपुर का छात्र है ।
ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल का नाम रोशन करते हुए किन्नौर के तेनजिंग रब्गा ने एडवेंचर रिजॉर्ट्स, न्यू कुफरी, शिमला हिमाचल प्रदेश में एयर वेपन इवेंट में 25 वीं अखिल भारतीय कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप 2023 क्वालीफाई कर नवंबर 2023 में भोपाल में आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के  पात्र हो गए हैं। एयर राइफल टूर्नामेंट के दौरान पूरे देश से 2600 प्रविष्टियाँ आई थी। पिछले सप्ताह ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के तेनजिंग रबगा ने भी नेशनल इवेंट  में अपना स्थान हासिल किया था।
उत्साहित तेनजिन ने अपने सुनहरे पल को साझा करते हुए कहा मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है। मैं जल्द ही कई और प्रतियोगिताएं जीतने की उम्मीद कर रहा हूं। अगर मेरे स्कूल ने यह मंच मुझे नहीं दिया होता तो मैं यहां नहीं होता। इसके लिए मैं उन सबको बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और आज मैं राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया ।
इससे पूरे स्कूल में खुशी का माहौल छाया हुआ है ।सबने  तेनजिंग रब्गा को बधाई दी। इस जीत का श्रेय बच्चों के साथ-साथ शूटिंग कोच ,स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह व प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास को भी जाता है जिन्होंने बच्चों के हुनर को आगे लाने के लिए उन्हें यह प्लेटफॉर्म दिया ।  बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में खेल की सारी सुविधाएं उपलब्ध है जैसे की 10 मीटर एयर राइफल/ पिस्टल, शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल, आर्चरी, स्केटिंग आदि। बच्चे यहां पर खेल का अभ्यास  करते हैं। हमारे बच्चे हाल ही में स्टेट व नेशनल स्विमिंग कंपटीशन में भाग ले चुके हैं। इससे और छात्रों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है ।पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व होता है। यह आयोजन खेल में उनके वर्तमान स्तर को काफी हद तक उन्नत करेगा, मानसिक रूप से विकास को बढ़ावा देगा। “शूटिंग केवल ट्रिगर खींचने के बारे में नहीं है ,यह आवश्यक अनुशासन और मानसिक शक्ति के बारे में है।” इस खेल में सटीकता और एकाग्रता बहुत जरूरी है। ऑलमाइटी परिवार की तरफ से तेनजिंग रब्गा  को ढेर सारी शुभकामनाएं । स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास,  प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने   तेंनजिंग को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के लिए यह एक गौरवपूर्ण बात है और आगे भी इसी तरह से जीत अपने नाम करें।
[covid-data]