दड़ूही, खग्गल, नेरी में 15 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में 15 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव मटाहणी, दड़ूही, जरल, बरनाड़, सस्त्र, शिवनगर, खग्गल, नेरी, कमलाह, समन और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

 

सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मौसम साफ होने की स्थिति में ही लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

[covid-data]