हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- 31वे बाल विज्ञान सम्मेलन उपमंडल बड़सर के पीपीएस बणी की छात्रा काजल व नेहा ने जल शुद्धिकरण के लिए मैजिक वाटर डिवाइस मॉडल तैयार किया है जो की प्रशंसनीय है, सभी दर्शकों ने इसकी प्रशंसा की है। अन्य मॉडलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी के छात्रों द्वारा हाइड्रोलिक ब्रिज जो आपदा में फ्लड से बचने के लिए निर्मित किया गया है , भी प्रशंसनीय रहा।
इस सम्मेलन में पिछले कल स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी तथा इन मॉडल की सराहना भी की थी। अन्य मॉडल्स में राजकीय उच्च पाठशाला सठवीं ने ऑर्गेनिक ग्रीन प्रिजर्वेटिव मॉडल, नवभारत पब्लिक स्कूल बिझडी ने जर्नी फ्रॉम अर्थ टू मून, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल महरे ने हाइड्रोलिक साइकिल एनहैंसमेंट मॉडल, सेवन स्टार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनी ने इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉम वेस्ट मॉडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल ने सिक्योरिटी गेट मॉडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली ने वॉयरलैस ट्रांसमिशन आफ इलेक्ट्रिसिटी मॉडल, ब्राइट सन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बणी ने अंडरस्टैंडिंग इकोसिस्टम फॉर हेल्थ एंड वेल बीइंग मॉडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी ने पास्कल लॉ पर आधारित मॉडल, किड बर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिझडी ने मैकेनिकल कार्ट फॉर लेबर मॉडल आदि इनोवेटिव मॉडल तैयार किया है जोकि सराहनीय कार्य है।
इस सम्मेलन के मुख्य संयोजक जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम व हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष विकेश कौशल ने बताया कि बड़सर ब्लॉक में बाल विज्ञान सम्मेलन में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल उनके साइंटिफिक एटीट्यूड तथा मेहनत को भी दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह मॉडल अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और भविष्य में छोटे बच्चे भी इन मॉडल को देखकर इससे प्रेरणा लेंगे और साइंस विषय में अपनी भागीदारी को ऊंचे आयाम तक पहुंचाएंगे।