नादौन और कई अन्य क्षेत्रों में 22 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   विद्युत उपकेंद्र में 22 अक्तूबर को उपकरणों एवं लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते नादौन, कोहला, सेरा, धनेटा, भूंपल, बड़ा, सिल्ह, मझीण और साथ लगते कई अन्य क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

132केवी विद्युत उपकेंद्र अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]