कंपनी में हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर धरना प्रदर्शन

बद्दी/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सीटू से सबधित रेकिट वर्कर यूनियन का श्रम विभाग झाडमाजरी बद्दी में रैकिट कंपनी में हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर धरना प्रदर्शन था जिसमें सीटू की राज्य कमेटी से राज्य अध्यक्ष बिजेंदर मेहरा राज्य उपाध्यक्ष जगत राम और जिला कमेटी से उप प्रधान ओम दत्त शर्मा तथा रैकेट वर्कर यूनियन के पदाधिकारी महासचिव विकास कुमार सह सचिव देवेंद्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य नीरज कुमार तथा सीटू से सबंधित अन्य कंपनियों के पदाधिकारी और अन्य सभी यूनियन सदस्य शामिल थे।

 

रेकिट कंपनी ने 38 मजदूरों को दुर्भावनापूर्ण तरीके से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने जून महीने से मजदूरों को कंपनी के अंदर प्रतिदिन काम से हटाकर साइड में बैठा दिया जाता है तथा उनकी जगह ठेकेदार के कर्मचारी अप्रेंटिस आदि से काम लिया जा रहा है।

 

इसके साथ ही कंपनी ने जुलाई महीने से मजदूरों के मासिक वेतन पर रोक लगा दी है तथा उनका मासिक वेतन नहीं दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा गलत तरीके से निकाले गए 38 मजदूरों को उनका निर्वाह भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी द्वारा चलाई जा रही जांच कार्यवाही भी निष्पक्ष नही की जा रही है। इन सभी मुद्दों को हल न करने को लेकर श्रम विभाग के कार्य निकामी के लिए मजदूरों ने श्रम विभाग का घेराव किया तथा मजदूरों ने बीच जताया कि श्रम विभाग द्वारा सही तरीके से कार्य न किया गया तो इस आंदोलन को श्रम विभाग की कार्य निकामि के खिलाफ आन्दोलन और तेज किया जाएगा।

[covid-data]