Search
Close this search box.

ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में दशहरे की धूम, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया गया संदेश।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में दशहरे की धूम, दहन किया गया रावण का पुतला। ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा रामलीला की कुछ झलकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर्स सीए पूजा मिन्हास ,प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा  ने दीप प्रज्वलित करके की ।
बच्चों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, रावण, हनुमान, जटायु आदि के रूप धारण किए और अभिनय किया। इन झलकियों में अयोध्या नगरी ,सीता स्वयंवर ,पंचवटी ,अशोक वाटिका, राम- रावण युद्ध आदि दृश्य दिखाए गए। बच्चे भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे और बच्चों ने सीखा की बुराई कितनी ही ताकतवर क्यों ना हो जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है।
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है दशहरे का त्योहार, जो यह सीखाता है कि जीवन में दोनों का ही खास महत्व हैं।
[covid-data]