वि ज्ञा प_20250409_205559_0000

दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर किंडरगार्टन के बच्चों के लिए करवाई गई विभिन्न गतिविधियाँ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की किंडरगार्टन अध्यापिकाओं ने  नन्हे – नन्हे छात्रों को दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर विभिन्न गतिविधियाँ करवाई। इन गतिविधियों में भगवान ,राम ,लक्ष्मण ,सीता ,हनुमान, रावण आदि के  चित्रों में रंग भरवाए गए, ओरगेमी बनाए गए ,डांस करवाया गया।
यह समय की पुकार है कि हम बच्चों को अपने धर्म, इतिहास ,संस्कृति, साहित्य से अवगत करवाएं  क्योंकि आजकल के बच्चे सुपरमैन, आयरन मैन,  स्पाइडर-मैन,हल्क इत्यादि चरित्रों से अधिक प्रभावित दिखाई देते हैं। उन्हीं की कहानियाँ, सीरियल , मूवी आदि देखते हैं ,पर उनके साथ हमारे बच्चों को रामायण, महाभारत आदि के बारे में सिखाना  भी बहुत जरूरी है।
इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भगवान राम, लक्ष्मण ,सीता ,हनुमान, रावण आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई  ।बाल मन में जो बीज रोपे जाएंगे वही आगे चलकर उनका स्वभाव तय करेंगे। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को  अच्छाई- बुराई के बारे में समझाया जाए व अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए।
स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास और प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी ने अध्यापिकाओं के इस कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को काफी अच्छी सीख मिल रही है
और आगे भी इसी तरह से कार्य करते हुए बच्चों के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जाएँ ।
[covid-data]