
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रवास पर हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा व घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
अनुराग ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में डाक विभाग के डाक कर्मचारी यूनियन के संभागीय सम्मेलन में डाक कर्मियों को व घुमारवीं में ब्लॉक समिति सदस्य प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को देश के युवाओं को समर्पित करेंगे MY BHARAT पोर्टल: अनुराग ठाकुर
देहरा विधानसभा में देहरा डाक विभाग के डाक कर्मचारी यूनियन के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने के पश्चात मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करते हुए ठाकुर ने कहा, “आगामी 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन होगा। 31 अक्टूबर को हीं लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया जाएगा। और इसी दिन पूरे देश के युवाओं के लिए MY BHARAT पोर्टल यानी मेरा युवा भारत पोर्टल का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री करेंगे। यह देश के करोड़ों युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का अवसर देगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आगे आने वाले त्योहारों में लोकल सामानों व खादी के कपड़ों को खरीद कर आत्मनिर्भर भारत को बल देने का भी आवाहन किया है।
140 करोड़ भारतीयों द्वारा स्थानीय उत्पादकों से सामान खरीदने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: अनुराग ठाकुर
यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हीं प्रयास है कि आज खादी की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है। अगर 140 करोड़ भारतीय स्थानीय उत्पादकों से सामान खरीदेंगे तो करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा पैरालंपिक एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा रिकॉर्ड 111 मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मन की बात में इसका उल्लेख बेहद उत्साहवर्धक है।”
आगे एक पत्रकार द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जुड़े एक सवाल पर ठाकुर ने कहा, “जिन घरों के पैसे माननीय मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार बांट रही है यह भारत सरकार द्वारा मंजूर किए गए हैं। ऐसे लोग जिनका आपदा में घर क्षतिग्रस्त हो गया है उनके लिए भारत सरकार ने 11000 घर मंजूर किए हैं। इसके अलावा राहत के लिए ₹850 करोड़ से ज्यादा और मनरेगा के तहत भी सैकड़ो करोड रुपए भारत सरकार ने दिए हैं। घर हो या रास्ता सभी के लिए पैसा केंद्र दे रहा है। इसके अलावा ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए भी 2700 करोड रुपए आवंटित हुए हैं। NHAI ने भी अपनी सड़कों पर खर्च शुरू कर दिया है।”
ठाकुर ने आगे राज्य सरकार पर राहत व बचाव कार्यों में भी भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आरोप है कि तिरपाल बांटने में भी भाई भतीजावाद किया गया है। राहत व बचाव कार्यों के लिए दिए जाने वाले पैसे में भी अनियमितता बरती गई है। स्थानीय स्तर से भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोपों का सामने आना बेहद चिंता का विषय। सत्ता में बैठे कुछ लोग आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों के साथ-साथ इन पैरा एशियाई खेलों और पिछले ओलंपिक, पैरालंपिक, सीडब्ल्यूजी, डेफ्लंपिक्स में एथलीटों का शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि खेलों में भारत की शक्ति बढ़ रही है। और जैसा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने हाल के आईओसी बैठक में कहा है कि आज भारत न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है बल्कि बड़े आयोजनों की मेजबानी के लिए भी तैयार हो रहा है। चाहे वह 2030 में युवा ओलंपिक हो या 2036 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, भारत अब विश्व पटल पर एक खेल महाशक्ति बनकर उभरने हेतु तैयार है।”
देहरा विधानसभा के पश्चात ठाकुर घुमारवीं विधानसभा गए जहां वे जगन पैलेस में चल रहे ब्लॉक समिति सदस्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए और आम जनों से भी संवाद स्थापित किया।