Search
Close this search box.

सत्य साईं सेवा समिति ने मेडिकल कैंप का किया आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   सत्य साईं सेवा समिति जलाड़ी के एडोपटड गांव रक्कड़ में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. पूनम तथा एक शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अकांक्षा राणा ने अपनी सेवाएं दी। एडोपटड गांव में 84 लोगों ने अपना चैकअप करवाया।

 

 

कैंप के साथ-साथ गांव की महिलाओं को स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत गलगल का आचार एवं मुरब्बा तथा पपीते के लड्डू बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस सारे कार्यक्रम के आयोजन में डीडीएम साईं कालेज जलाड़ी के चेयरमैन एवं संगठन के स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रम के स्टेट को-आर्डिनेटर भुवनेश शर्मा और कालेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

 

 

हमीरपुर जिला की समितियों के संयोजक और कोर कमेटी के सदस्य भी इस कार्यक्रम के सफलआयोजन में भागीदार रहे। जिलाध्यक्ष रविंद्रपाल भी उपस्थित रहे। डीडीएम साईं कालेज जलाड़ी के असिस्टेंट प्रो. डा. मलकीत सिंह राणा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

[covid-data]