हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय मे B.VOC Retail management के छात्रो के लिए विषय ज्ञान पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के मुख्य संरक्षक एडवोकेट सुशील शर्मा ने छात्रों को उपभोक्ताओं के अधिकारों और रिटेल मार्केटिंग से जुड़ी विभिन्न जानकारी को साझा किया । इस अवसर पर विभाग के प्रो अनिल शर्मा, प्रो० मीनाक्षी शर्मा एवं नरेश कुमार भी मौजूद रहें।
अपने lecture में सुशील शमी ने छात्रो के साथ अपने अनुभव सांधा किए। छात्रो को ग्राहको के अधिकारों के वारे में जागरूक किया। छात्रो को बताया कि जब भी कोई अन् उत्पाद श्वरिदै साह से मुल्य उत्पास्न तिथी एवं BIQ इत्यादि हैं। समय पड़ने पर अपने अधिकारों का प्रयोग करें। खुद की जागरुक रहे एवं औरो को जागरूक करें।
दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के मुख्य संरक्षक एडवोकेट सुशील शर्मा ने बताया कि सत्र में छात्रों को किस तरह से वह अपना खुद का व्यवसाय शुरु कर सकते है एवं रिटेल के क्षेत्र मे व्यवसाय शुरु करने के लिए भारती जाने वाली विभिन्न कानूनी पहलुओं पर भी जानकारी दी गई । उन्होंने छात्रों से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल पर काम करने का आह्वान भी किया ताकि छात्र रिटेल क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त कर सके।
बाइट सुशील शर्मा
मुख्य संरक्षक दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण सङ्गठन
महाविधालय के प्रिंसीपल प्रमोद पटियाल ने थे हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के मुख्य संरक्षित एडवोकेट सुशील शर्मा का छात्रों को उपभोक्ता नियमों सहित अन्य जानकारी महिया करवाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के विशेष सत्र से छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ विषय ज्ञान भी प्राप्त होता है । उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में गत सत्र से ही विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं जिनमें छात्र बढ़-चढ़कर प्रवेश ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि व्यावसायिक संस्थानों के मुकाबले राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त करवाई जा रही हैं।