हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया , जिसमें विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान और अध्यापकों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दीI
विद्यालय उप-कप्तान 11वीं कक्षा के अंशुल ने समस्त विद्यालय के अध्यापकों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलवाई Iआठवीं ब कक्षा कीखुशबू औरकाशिशने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन और उनके कृतित्व के ऊपर प्रकाश डाला Iप्राथमिक कक्षा केअर्पित और सिराज के द्वारा एकांकी प्रस्तुत की गईIआठवीं ब कक्षा कीसंजना ने काव्य पाठ किया Iविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म जीवन और कृतित्व के ऊपर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
जिसमें दिव्यंका पहली अ, सिराज दूसरी ब ,विराट तीसरी अ ,सरगुन और सूर्य चौथी अ, जय और आराध्या पांचवी ब, विदिशा छठी ब,सत्यम सातवीं अ ,एकांश सातवीं ब,पुष्कल और आयान आठवीं ब सानिया ग्यारवी ब और अंशुल ग्यारवी अ को पुरस्कार प्रदान किए गएI इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और अंत में राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाईI