हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नादौन में एशियन राफ्टिंग चौंपियनशिप 3 से 5 नवंबर तक। ओल्ड एसडीएम आफिस के साथ लगते रामलीला ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे उदघाटन और समापन समारोह।
राफ्टिंग के रोमांच के साथ 5 नवंबर को रामलीला ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले समापन समारोह में हिमाचली स्टार कलाकार अनुज शर्मा और वॉयस ऑफ पंजाब के विजेता गौरव कौंडल भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से बांधेंगे समां।