महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है द्विवार्षिक समारोह

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में पूरे विश्व में द्विवार्षिक समारोह मनाया जा रहा है ।महर्षि दयानन्द के वैदिक शिक्षा के उत्थान ,स्वदेशी शासन की श्रेष्ठता व समाज सुधार में दिए गए अद्भुत योगदान के दृष्टिगत भारत सरकार ने इसे ज्ञान पर्व के रूप में दो वर्ष तक मनाने का निर्णय लिया है ।

 

 

 

उसी श्रंखला में आर्य समाज हमीरपुर भी अपना वार्षिकोत्सव 3 नवम्बर से 5 नवम्बर 2023 तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।समारोह में भारत के प्रसिद्ध वैदिक विद्वान स्वामी चेतन देव , उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध भजनोपदेशक अलका आर्य तथा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजनोपदेशक वीरी सिंह आर्य इत्यादि महानुभाव मार्ग दर्शन करेंगे ।

 

 

इस समारोह के उपलक्ष्य में 3 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे एक विशाल शोभा यात्रा भी मेन बाज़ार हमीरपुर में निकाली जाएगी । 4 नवम्बर को सुबह 11 बजे छात्रों के चरित्र निर्माण के लिए एक विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में सभी सादर आमंत्रित हैं ।-योग प्रकाश नन्दा वरिष्ठ उप प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा हिमाचल प्रदेश ।

[covid-data]