Search
Close this search box.

वाटर सेस विषय पर हर हिमाचली प्रदेश सरकार के साथ : रोहित शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जिला हमीरपुर के प्रवक्ता एवं स्टेट बार काउंसिल सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने कहा कि वाटर सेस मामले पर केंद्र सरकार का फैसला एक तुगलकी फैसला है और इस तुगलकी फरमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पानी राज्य का आंतरिक विषय है और वाटर सेस लगाने में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पूरी तरह से सक्षम है।
केंद्र सरकार चाहती है प्रदेश में चमड़े के सिक्के चलाना ।
इस मुद्दे पर हिमाचल सरकार को जनता का पूरा समर्थन हासिल है। इस मामले में केंद्र सरकार का रवैया बिल्कुल अनुचित है। पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस तुगलकी फरमान का समर्थन करके ये जता रहे हैं कि वे आम हिमाचली के प्रति कितने संवेदनहीन हैं।
जब राष्ट्रीय आपदा का प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश सरकार विधानसभा सदन पटेल पर लाई थी तब इन्हीं जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर मानवता को शर्मसार किया था। पूर्व में भी जब वे मुख्यमंत्री थे तो प्रतिदिन आम हिमाचली आंदोलनरत था ।
जनता भ्रष्टाचार से बुरी तरह त्रस्त थी । बर्ष 2023 में प्रदेश में आई आपदा में भी केंद्र सरकार ने एक फूटी एक फूटी कौड़ी की मदद नहीं की और ना ही प्रदेश भाजपा  मोदी के चरणचुंबक नेताओं ने केंद्र से कोई मदद की गुहार लगाई ।बर्ष 2014 से लेकर आज तक मोदी सरकार से हिमाचल को सिर्फ जुमले ही मिले हैं। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की नीतियों ने हिमाचल प्रदेश की आर्थिक को बर्बाद करके रख दिया है। लेकिन प्रदेश के लोकप्रिय  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार कड़े फैसले लेकर फिर से प्रदेश की आर्थिक की को पटरी पर लाने में प्रयासरत है ।
आपदा के समय में सुक्खू सरकार ने जनता के सहयोग से एवं अपने दृढ़ निश्चय से आपदा पीड़ित हर व्यक्ति तक मदद पहुंचा कर राहत प्रदान की है ।देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी और हर राज्य में लोगों के सहयोग से कांग्रेस पार्टी की लोकप्रिय एवम जनहित में कार्य करने वाली सरकारें बनेगी।
[covid-data]