
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,रुचि,निहाल) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे गाँव व ग्राम पंचायत नंगल कला में स्थानीय ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।

स्वास्थ्य जांच शिविर मे 101 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई व 40 लोगों की रक्त जांच भी की गई । उच्चरक्तचाप के 13 मधुमेह के 09, जोड़ों के दर्द के दर्द से पीड़ित 33 लोग पाए गए ।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |

मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया | इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ,स्थानीय गांववासी मौजूद रहे । सभी ने इस स्वास्थ्य शिविर के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था का धन्यवाद किया ।