कोहली, भिड़ा, डिडवीं में 10 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    विद्युत उपमंडल लंबलू में 10 नवंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते विद्युत अनुभाग टिक्कर और भिड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव भिड़ा, कोहली, कलर, समराला, डिडवीं, उज्जाण, पटेरा, जरनोट, गालियां, चौकी कनकरी और आस-पास के गांवों में सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

 

 

 

 

सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]