
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने जिला की कुछ ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के लिए 5 नवंबर को संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचित घोषित किए गए प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के नामों के प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी है।
यह अधिसूचना जारी करने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित एसडीएम को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की नियमानुसार शपथ की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।