हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दिवाली के त्यौहार पर द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में रंगोली और कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता कक्षा 1 से लेकर 8 तक करवाई गई।
रंगोली प्रतियोगिता कक्षा नवमीं से बारहवीं तक हाऊस वाईज करवाई गई। इसमें प्रथम स्थान पर शिवालिक हाऊस, द्वितीय स्थान पर अरावली हाऊस, तृतीय स्थान नीलगिरि हाऊस और चतुर्थ स्थान पर उदयगिरि हाऊस रहा। विजयी बच्चों को उपहार दिए गए और सभी को मिठाईयाँ बाँटी गई।
इसके उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने सभी अध्यापक व छात्रों को दिवाली की हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।