
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी की दो छात्राएँ प्रियंका कक्षा छठी तथा अक्षरा कक्षा नवम राज्य स्तरीय चित्र कला स्पर्धा में भाग लेने के लिए शिमला रवाना।
हाल ही में एस जे वी एन संस्था द्वारा उर्जा सरंक्षण तथा प्राकृतिकसंवर्द्धन एवं जीवन परिवर्तन विषयों पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका वर्ग अ में तथा अक्षरा का वर्ग ब में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।यह प्रतियोगिता शिमला में 17 नवम्बर को एसजेवीएन कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक के.एस.चौहान,प्रधानाचार्य मीनाक्षी पटियाल,समस्त स्टाफ़ ने कला अध्यापक सचिन देव तथा बच्चों को बधाई और राज्य स्तर पर सफलता के लिए आशीर्वाद तथा शुभकामनाएँ दी।