
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- रा० व० मा० विद्यालय करोट के कक्षा आठवीं के छात्र निशान्त कुमार सुपुत्र स्व० बलविंदर सिंह गाँव निहारी ने ईमानदारी की मशाल पेश करते हुए विद्यालय प्रांगण गिरे किसी छात्रा के एक हजार रुपये की राशि प्रधानाचार्य प्रदीप ठाकुर को सौंपी।
तथा तत्पश्चात प्रधानाचार्य प्रदीप ठाकुर और सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रातः कालीन सभा में विद्यालय प्रबंधन की ओर से नगद राशि का पुरस्कार प्रदान करते हुए,निशान्त की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा बाकी बच्चों को भी इससे ईमानदारी की सीख लेने का आह्वान किया।