Search
Close this search box.

जिला स्तरीय 31वें बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   31वें जिला बाल विज्ञान सम्मेलन 18नंबर को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में हर्षोलाहस के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी व पर्यावरण परिषद व शिक्षा विभाग हमीरपुर के सौजन्य से हुआ ।

 

 

 

 

 

 

तीन दिवसीय जिला बाल विज्ञान सम्मेलन हमीरपुर में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। *विज्ञान प्रश्नोत्तरी* में *सीनियर सेकेंडरी वर्ग* में एमएससी पब्लिक स्कूल सुजानपुर की ऐशना व गरिमा ने प्रथम, न्यू इरा पब्लिक स्कूल की अंकिता व अक्षित ने द्वितीय तथा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की महक व अच्युत ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 

 

 

 

 

सीनियर वर्ग अर्बन* मे लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के अमितेश व स्वास्तिक ने प्रथम , ब्राइट लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी की अर्शिता व हंसिका ने द्वितीय तथा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग रूरल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड की कशिश व राहुल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूंपल की अंशिका व कनिका ने द्वितीय तथा न्यू इरा पब्लिक स्कूल परोल की आरुषि व कनव ने तृतीय स्थान हासिल किया।

जूनियर अर्बन वर्ग में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के प्रत्युष व आदित्य ने प्रथम, लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी की आराधना व सृजल ने द्वितीय तथा महाराजा संसार चंद पब्लिक स्कूल सुजानपुर की शौर्य व शिवांश ने तृतीय स्थान हासिल किया।

जूनियर रूरल वर्ग में न्यू इरा पब्लिक स्कूल परोल के अर्जुन व माणिक ने प्रथम, एएनएम पब्लिक स्कूल बड़ाग्रां की श्वेता व गोरांश ने द्वितीय तथा सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी की ऋषिका व दिव्यांगी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
साइंस एक्टिविटी कॉर्नर के  सीनियर सेकेंडरी वर्ग  के बेस्ट थ्री में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के राहुल, हमीरपुर पब्लिक स्कूल हमीरपुर के की सात्विक तथा टी आर डी ए वी पब्लिक स्कूल कांगू के अंकित शामिल रहे।
सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में नवदीप पब्लिक स्कूल गलोड के आदित्य, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की इरा तथा डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के सौम्य शामिल रहे।
जूनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में एसडी पब्लिक स्कूल डूघा के नवनीत, एसवीएमएच पब्लिक स्कूल की अक्षिता तथा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के प्रणव शामिल रहे।
मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के सीनियर सेकेंडरी के बेस्ट थ्री में न्यू इरा पब्लिक स्कूल परोल के आकाश, हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल भालत के निखिल तथा न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर के अरुण शामिल रहे।
सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की आस्था, हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल भालत की वृंदा तथा बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू की वृंदा शामिल रहे।
मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के जूनियर वर्ग में बेस्ट थ्री में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के अर्जुन, लिटल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के पियूष तथा मदर प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी के आर्यन शामिल रहे।

साइंस इनोवेटिव मॉडल के बेस्ट थ्री में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलारी के लैविश तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज की गौरी तथा पीपीएस बणी की काजल शामिल रहे।
साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के जूनियर वर्ग में बेस्ट 8 रिपोर्ट में नैतिक,रित्विक, आशी,निधि, एंजल,यशाश्वनी,रुद्र प्रताप व तन्वी शामिल रहे।
सीनियर वर्ग में तन्वी,देवांशी,आस्था,आरुषि,अंजली,अर्शिया,समीक्षा व तन्वी शामिल रहे।
साइंस स्किट में द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर ने प्रथम, परमार मॉडल पब्लिक स्कूल ढरोग ने द्वितीय तथा डीएवी पब्लिक स्कूल लझियानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
आदित्य को बेस्ट एक्टर अवार्ड,
कृतिका को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, अरुण को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड तथा केवल कृष्ण को बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर अवार्ड से नवाजा गया।

इस सम्मेलन के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शिरकत की तथा बच्चों को इसी तरह लगन से पढ़ने की शुभकामनाएं देकर सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के नन्हे वैज्ञानिक आने वाले भविष्य में बड़े वैज्ञानिक उभर कर देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे क्योंकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो आगे चलकर देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि आजकल व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर जिस प्रकार का ज्ञान बांटा जा रहा है उससे हटकर साहित्य और किताबों को पढ़ा जाए ताकि इतिहास का सही ज्ञान बच्चों को दिया जा सके।
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम व हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष विकेश कौशल ने इस विज्ञान मेले के सफल समापन के लिए सभी विज्ञान अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी ।

उन्होंने बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने तथा इस क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिए मार्गदर्शन किया। यह सम्मेलन बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, रचनात्मकता को प्रदान करने और उनके कल्पना को आकार देने का अवसर प्रदान करता है ।

इस बाल विज्ञान सम्मेलन में जिला उपनिदेशक प्रारंभिक अशोक कुमार डिप्टी डीईओ प्रदीप कुमार,स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य नीना डोगरा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम, साइंस अध्यापक संघ प्रधान विकेश कौशल, आरसी डोगरा,जमील खान, अजय शर्मा,अंशुल शर्मा , तेज नाथ, पुरषोत्तम कालिया, कंचन ठाकुर, सविता मिन्हास, रंजीत धीमान, पवन छींदी, राकेश वर्मा, मनोज शर्मा, निशांत शर्मा, चंदन राणा, अंशुल शर्मा, होशियार सिंह, विक्रम शर्मा, सुमन भारती, टोनी ठाकुर, विकास लठ, सुशील चौहान, विपिन, लक्ष्मीकांत, रजनीश, राकेश चौहान, यजनीश, अजय नंदा, संदीप डडवाल, संजीव, दीपेश, सविता कौशल, शिवानी, सीमा शामा, अचला शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

[covid-data]