लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों का विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन रहा शानदार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   31 वाँ ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन बॉयज़  स्कूल हमीरपुर में 18 नवम्बर को संपन्न हुआ ।जिस में लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के छात्रों का विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन शानदार रहा।
 सीनियर अर्बन वर्ग प्रश्नोत्तरी में  लक्ष्मी मैमोरियल  पब्लिक स्कूल भोटी की अर्शिता व हंसिका दूसरे  स्थान पर रहीं तथा जूनियर अर्बन वर्ग प्रश्नोत्तरी में भी  लक्ष्मी पब्लिक स्कूल भोटी की ही  अराधना और सृजल ठाकुर  दूसरे स्थान पर रहीं।
स्कूल के प्रबंधक निदेशक के.एस.चौहान,प्रधानाचार्य मीनाक्षी पटियाल, और सभी स्टाफ़ सदस्यों में इन बच्चों को बधाई तथा भविष्य में और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा दी,श्री चौहान ने विज्ञान अध्यापकों के परिश्रम की भी प्रशंसा की।
करतार सिंह चौहान, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल भोटी।
[covid-data]