
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत दडूही में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान उषा बिरला ने की और जो की सफल आयोजन रहा इस आयोजन में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के ऊपर जो एजेंडा थे उन पर विचार विमर्श कर और आगामी कार्य को विस्तार पूर्वक करने के लिए चर्चा हुई इसी के तहत 2021 में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत दडूही पंचायत को दो नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था।
जैसे कि एक अवार्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय और दूसरा अवार्ड बाल हितेषी पुरस्कार इन पुरस्कारों में जो राशि पुरस्कार के तहत मिली थी उनको शिक्षा, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास कार्यों पर खर्च किया गया इसी के तहत आज ग्राम पंचायत दडूही के द्वारा आंगनबाड़ी के 9 केंद्रो को और एक उप स्वास्थ्य केंद्र को अलमारी भेंट के तौर पर दी गई साथ ही प्राइमरी स्कूल मटानी जो इसी ग्राम पंचायत के अंदर है।
इनके लिए भी जिम के उपकरणों को स्वीकृत करवा लिया गया और जल्द ही वह स्कूल को दिया जाएगा इसके साथ ही ग्राम सभा में स्वच्छता व नशे ऊपर भी सभी ने विस्तार पूर्वक चर्चा की स्वास्थ्य को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला ग्राम पंचायत दडूही में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वासी एक जगह कूड़ा इकट्ठा कर एक लैंड फीलिंग साइड बनाई जाएगी और वहां पर उसको डिस्पोज किया जाएगा इस पर सभी ने सहमति जताई है जो कि यह पंचायत का सराहनीय कार्य है इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में पहले ही प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट प्लांट लगाया गया है जहां पर प्लास्टिक के कचरे को सही सुचारू रूप से उपयोग में किया जा रहा है
इस दौरान प्रधान उषा बिरला के अलावा पंचायत के उप प्रधान बीडीसी के वाइस चेयरमैन सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला मंडल की प्रधान आशा वर्कर सीएचटी,सीएचो व हिम एकेडमी स्कूल के प्रबंधन कमेटी से एक्सपर्ट उपस्थित रहे