ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी के लिए दिसंबर महीने से एडमिशन शुरू : सीए पूजा मिन्हास

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में अब प्री नर्सरी के लिए भी ऐडमिशन शुरू होने जा रही हैं। मेन बाजार हमीरपुर में बच्चों के लिए डे केयर “किंडर लव” खोला गया है । लेकिन अब ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में भी प्री स्कूल की व्यवस्था की जा रही है । इसके लिए न्यूनतम आयु 1.5 वर्ष से 3 वर्ष की रहेगी। बच्चों के लिए गतिविधियों में बॉल जोन एरिया, पपेट एरिया सॉफ्ट टॉयज ,ट्रामपॉलिन आदि रहेगी ।

 

 

 

 

बच्चों के लिए यातायात के साधन की व्यवस्था भी रहेगी ।स्कूल प्रबंधक कुलवीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर्स सीए पूजा मिन्हास ने बताया कि इस सत्र से प्री नर्सरी की ऐडमिशन भी की जाएँगी । प्री नर्सरी में बच्चों की गतिविधियों की संरचना कुछ इस तरह से होती है कि, जिसके अंतर्गत बच्चे खुद के विकास व शिक्षा में सक्रिय भागीदार होते हैं।

 

 

 

 

शिशु के विकास में उसकी परवरिश और गतिविधियों में बहुत असर पड़ता है। एक बच्चे का पढ़ाई से पहले खेल से परिचय हो जाता है। बच्चे खेल-खेल में ही सबसे अधिक सीखते हैं।

 

प्री नर्सरी एक ऐसा साधन है जो बच्चों के विकास के लिए अति आवश्यक है ,जिस तरह पौधे को कलम की जाती है ताकि वह आगे जाकर अच्छा पेड़ बने उसी तरह से प्री नर्सरी भी बच्चों के विकास के लिए आवश्यक है। प्रीस्कूल में बच्चे बोलना और गतिविधियां करना सीखते हैं।

[covid-data]