Search
Close this search box.

रेड रिबन क्लबों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधीन जिले के रेड रिबन क्लबों के नोडल अधिकारिओं व पीयर एजुकेटर के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

इस कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ आर० के० अग्निहोत्री
द्वारा की गई। आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के 10 शिक्षण संसथान शामिल रहे। इसी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले कल अन्य 10 संस्थानों के लिये बसंत रिसोर्ट में आयोजित किया गया था।

 

इस  अवसर पर डॉ अग्निहोत्री, ज़िला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील वर्मा व ज़िला जन सूचना एवम शिक्षण अधिकारी सुरेश शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागिओं को रेड रिबन क्लबों की उपयोगिता, एड्स नियंत्रण में उनके महत्वपूरण योगदान के  वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर अपने सन्देश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अग्निहोत्री ने कहा  कि एच् . आई . वी  एड्स  के समस्त नये संक्रमणों को ख़त्म करना , एच्
. आई . वी  एड्स  से होने वाली मृत्यु को शून्य करना, और एड्स रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव को ख़त्म करना आज हमारी प्राथमिकता है l इसके लिए
हमें सुरक्षित यौन सम्बन्ध, स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर तथा माँ से बच्चे में संचारित होने वाले संक्रमण  को भी पूर्ण रूप से समाप्त करना है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी लोगों को अपना एच० आई० वी० जांच करवाने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि समय पर पता चलने से इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक कदम उठाकर शरीर को हने वाले नुकशान से बचा जा सके 1 उन्होंने एच० आई० वी० जांच के साथ-2 हेपेटाइटिस बी और सी0 की जांच करवाने की आवश्यकता
पर जोर दिया, जिन के कारण भि स्वास्थ्य  को बहुत खतरा हो रहा है और जिला में इन दोनों रोगों का भी खतरा बढ़ रहा है 1उन्होंने  शादी से पहले इनरोगों की जानकारी के लिए प्री मेरिटल काउंसलिंग को भी बढ़ावा देने की बात की।

उन्होंने स्वेच्छिक जांच एवम परामर्श केंद्र की उपयोगिता, ए. आर. टी. के महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की l हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एच् आई वी एड्स पीड़ितों के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता सम्बधी योजनायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी l

इस कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, भोरंज, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर, आई टी आई भोरंज,  आई टी आई रेल,नालंदा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन हमीरपुर, होटल मैनेजमेंट संस्थान हमीरपुर, कृष्णा होटल मैनेजमें 23संस्थान हमीरपुर, डा० राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर व जे० पी० आई टी
आई समीरपुर के रेड रिबन क्लबों के कार्यक्रम अधिकारिओं और पीर एजुकेटर शामिल रहे।

[covid-data]