
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा जुलाई माह में ली गई बीएड की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके तहत राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
द्वितीय सेमेस्टर में आरती ठाकुर ने 350 में से 278 अंक (79.43 प्रतिशत) लेकर प्रथम स्थान, दिव्या शर्मा ने 272 (77.71 प्रतिशत) अंक लेकर दूसरा स्थान तथा इशिका ठाकुर ने 268 (76.57 प्रतिशत) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनजीत सिंह, सेक्रेटरी कुलवीर सिंह ठाकुर, कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान व कॉलेज के समस्त स्टॉफ ने कॉलेज का परिणाम सौ फीसदी रहने पर सबको बधाई दी तथा पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र व छात्राओं को भी शुभकामनाएं दीं।