दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की मासिक बैठक पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आयोजित।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया ।बैठक में जिन मामलों पर चर्चा की गई उनका विवरण नीचे दिया जा रहा है ।
           सत्यम कंपलेक्स से चश्मा घर तक एक स्पीड ब्रेकर अभिलंब स्थापित किया जाए क्योंकि वहां प्रायः दुर्घटनाएं हो रही है। एक सप्ताह पहले एक महिला दुर्घटना का शिकार हुई जो बाल बाल बची । जो कांस्टेबल वहां तैनात किया गया है वह भी कहीं आगे पीछे खड़ा रहता है ।
अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां पुलिस बल हमेशा तैनात रहे ।इसी तरह ठाकुर नर्सिंग होम के पास जो लिंक रोड है वहां पर भी ट्रैफिक मिरर लगाया जाए व संभव हो सके तो वहां पर होमगार्ड का जवान भी तैनात किया जाए।
         प्राय यह देखने में आया है कि जहां पर बाहरी सड़क का विस्तारीकरण किया गया है वहां पर लोग अक्सर अपने घरेलू बाहनों को खड़ा कर देते हैं जिससे पैदल चलने वाले उपभोक्ताओं को  परेशानी होती है । अतः पैट्रोलिंग करके ऐसे वाहनों को हटाया जाए ।
        प्राय यह देखने में आया है कि विवाह शादियों या बच्चा पैदा होने पर हमीरपुर शहर से किन्नर बहुमत की संख्या में गांव में जाकर मनमाने पैसे वसूलते हैं, जिससे गांव के भोले वाले लोगों पर गलत दवाव डालकर ठग रहे हैं जो उचित नहीं है ।
जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इस बारे उनके रेट निर्धारित किए जाएं ताकि गांव के गरीब लोगों का शोषण न हो ।इस वारे समाचार पत्रों के माध्यम से रेट निर्धारित कर विज्ञापित किए जाएं ताकि आम जनमानस में जागरूकता आए ।
      हिमाचल सरकार ने क्रशरों पर से प्रतिबंध हटा दिया है जिससे अब बजरी रेता थोक में उपलब्ध हो रहा है ।अतः लोक निर्माण विभाग से अनुरोध है कि सड़कों की मरम्मत अविलंब कार्रवाई जाए ताकि दोपहिया वाहनों को कोई परेशानी न हो ।
         संगठन के ध्यान में यह लाया गया है कि गांव में गैस की सप्लाई जो आजकल मोबाइल के ओटीपी नंबर से दी जा रही है उसे देने के लिए गैस एजेंसियों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाए या फिर कोई एक्सपर्ट व्यक्ति को साथ भेजा जाए जो गैस सप्लाई करने में सक्षम हो  ताकि उपभोक्ताओं का समय भी नष्ट ना हो
      इस अवसर पर एस के कोडा, मनसुख पठानिया के सी गौतम युद्धवीर पठानिया, बलबीर पटियाल,हेमराज शर्मा, प्रकाश सेन,ओ पी नंदा, अनिरुद्ध डोगरा अरविंदर सिंह ,संतोष कुमारी उपस्थित रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा जी विशेष रूप से इस बैठक में मौजूद रहे ।
                     मनोहर लाल कानूनगो ,महासचिव
[covid-data]