
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश केस सौजन्य से हमीरपुर में सुरक्षा के नियमों के बारे में गीत एवं संगीत लघु नाटिका, नृत्य नाटिका,समुहगान….. बन्दे तू मान जा जीवन है अनमोल, सुरक्षा नियम तोड़ के जीवन मिट्टी में ना रोल, यातायात नियम अपनाने हैं जीवन सबके बचाने हैंl

इन सब के बारे में जानकारी दी लघु नाटिका के माध्यम से लोगों में यह संदेश भी दिया कि जीवन को सही ढंग से जिए। यह जीवन आपको बार-बार नहीं मिलेगा मोनिका सुमन ने कहा कि अपनी गाड़ी धीमी एवं सावधानी पूर्व चलाएं खुद भी बच्चे और दूसरों को भी बचाएं।
पुरे संसार में आप एक हो, लेकिन आप अपनों के लिए पूरा संसार हो।