हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने कहा कि गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सुख सरकार द्वारा जारी 3500करोड़ रुपए के राहत पैकेज का लाभ लेने के लिए सभी पात्र लाभार्थी पहुंचे।
आम आदमी के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वस्थ होने के बाद पहली बार अपने गृह जिला हमीरपुर में गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में आपदा प्रभावित एवं सुखाश्रय योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 3500 करोड़ की विशेष राहत पैकैज से राशि प्रदान कर इस योजना को अमलीजामा पहनाएंगे।
आमजन में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बहुत ज्यादा जोश है।मुख्यमंत्री जी का गांधी चौक पर होगा भव्य स्वागत।
सुख सरकार ने विषम वित्तिय परिस्थितियों में आम हिमाचली के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए 3500करोड़ रुपए का विशेषआपदा राहत पैकेज जारी किया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने जीवन की समस्त जमा पूंजी से आपदा प्रभावितों की मदद के लिए 51लाख का दान कर सम्पूर्ण भारत में मिसाल पेश की है ।
सुख सरकार कांग्रेस पार्टी की गारंटीयों को क्रमबद्ध अक्षरशः प्रदेश में जनता के हित में लागू कर रही है चाहे बात OPS को लागू कर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को राहत देने की हो मुख्यमंत्री ने दृढ़ संकल्प के साथ इसे लागू कर लाखों परिवारों का भविष्य सुरक्षित किया। केंद्र में भाजपा नीत मोदी सरकार ने प्रदेश की इस आपदा के समय एक फूटी कौड़ी से भी मदद नहीं की है।
आए दिन हिमाचल में प्रदेश सरकार की गारंटियों पर बात करने वाले माननीय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ये श्वेत पत्र जारी करें की जब से वे सांसद बने हैं तब से आज तक उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में आपदा के समय आम आदमी के हित में कितनी राशि जारी की चाहे बात कोरोना काल की हो या इस साल आई आपदा की।
शायद उन्हें दिल्ली में रहकर प्रदेश के आम जन पर आई विपत्ति नजर ही नहीं आती है। प्रदेश की जनता उन्हे आने वाले लोकसभा चुनावों में जरूर जवाब देगी।