
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- माननीय मुख्यमंत्री महोदय हमीरपुर प्रवास पर आए हुए हैं जिनकी अध्यक्षता में भव्य समारोह का आयोजन जिला प्रशासन, हमीरपुर में गांधी चौक पर पिछले कुछ महीनो में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों को राहत देते हुए उन्हें समुचित राशि वितरित की ताकि वे लोग अपनी समस्या का समाधान कर पाएं ।
इस विषय पर हमारे हृदय रोगी धर्मार्थ कल्याण समिति रजिस्टर्ड हमीरपुर में दिनांक 24.11.23 को एस के कौड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया था कि क्यों न माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर उनको मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष 2023 में 51000/- हजार रुपए की राहत राशि दी जाए तथा उक्त समारोह में उपरोक्त राशि एस के कौड़ा की अध्यक्षता में सम्मान सहित चैक के माध्यम से भेंट की गई जिसका माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने आभार व्यक्त करते हुए समिति का धन्यवाद किया ।
बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हृदय रोगी एवं किडनी व लीवर के रोगियों जो अपना इलाज करवाने में आर्थिक रूप से असमर्थ हों उन्हें भी इस संस्था से आर्थिक मदद देने पर विचार किया जाएगा । इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एसके कौड़ा, मनोहर लाल कानूनगो, विजय जमवाल, विपिन शर्मा,पी एन शर्मा, पुरुषोत्तम कालिया व अजय शर्मा उपस्थित रहे । मनोहर लाल कानूनगो महासचिव