
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हमीरपुर नगर परिषद के लिए दी गई करोड़ों रुपए की योजनाओं के पूरा होने पर नगर परिषद हमीरपुर को विशेष स्वरुप मिलेगा और नई दिशा में विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। यह बात हमीरपुर नगर परिषद के नवनियुक्त मनोनीत पार्षद हर्ष कालिया ने यहां जारी प्रेस बयान में कही।
कालिया ने कहा कि भूमिगत बिजली की तारें डालने से पूरा शहर तारों के जंजाल से छूट जाएगा, जिससे शहर की खूबसूरती और बढ़ेगी और बार-बार लाइट जाने का झंझट भी मुक्ति मिलेगी। इसी तरह हमीरपुर बस स्टैंड बनाने के लिए 2 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है और बस अड्डा जो कई वर्षों से लटका पड़ा था, उसका काम शीघ्र पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी भी शीघ्र ही शुरू होने जा रही है और साथ में ही कैंसर के रोगियों को बाहर के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा, इसके लिए एक अत्याधुनिक कैंसर रिसर्च सेंटर भी हमीरपुर कॉलेज में खोला जा रहा है। शिक्षक क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल जल्द ही बन कर तैयार होने जा रहे हैं, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चे भी गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त हेलीकॉप्टर का अड्डा, रिवर राफ्टिंग से क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं और बढ़ेगी। मुख्यमंत्री की दूरगामी योजनाओं द्वारा व्यवस्था परिवर्तन कर हिमाचल को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा टूरिज्म के क्षेत्र में नई दिशा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री का दौरा बहुत ही सफल रहा है और जिला के आपदा पीड़ितों को राहत देकर उन्होंने उनके आंसू पोंछने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार नगर निगम बनाने में शीघ्र प्रयासरत्त है, जिससे अधिक बजट का प्रावधान होगा और विकासात्मक कार्यों को तेज मिलेगी।
हमीरपुर-नगर परिषद के नवनियुक्त मनोनीत पार्षद डॉ. हर्ष कालिया।