हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्यालय प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा जी ने बताया कि डी.ए.वी. के छात्र समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों, इंजीनियरिंग चिकित्सा ,प्रशासनिक और खेलकूद आदि में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके नए आयाम स्थापित करते रहे हैं। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के छात्र सूजल सहजपाल ने कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की तथा बी.एस.सी. ऑनर्स. एग्रीकल्चर में 36000 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति के साथ उनका चयन हुआ।
सुजल शर्मा ने कक्षा एलकेजी से 12वीं तक की शिक्षा डी. ए.वी .पब्लिक स्कूल हमीरपुर से ही ग्रहण की है। इन्होंने 2023 में 84% अंक लेकर 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस उपलब्धि के लिए सूजल और उनके माता-पिता बधाई के पात्र हैं। उनके पिता श्री राजेश शर्मा एक चिकित्सक है तथा माता श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एक अध्यापिका है।
सुजल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को देते हुए आभार व्यक्त किया है ।उन्होंने बताया कि उनके अध्यापकों के दिशा निर्देश व उनकी स्वयं अध्ययन की आदत ने उन्हें इस सफलता को प्राप्त करने मे अहम योगदान दिया!
विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा एवं अध्यापकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।