हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश में भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा 30 नवंबर से शुरू हो गई है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पनोह के चोरी गांव से इस यात्रा को शुरू किया गया भाजपा मंडल सुजानपुर के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा ने विधिवत कार्यकर्ताओं के साथ इस विकसित भारत यात्रा को हरी झंडी देकर शुरू किया।
जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं के मध्य नजर विकसित भारत को प्रदर्शित करती यह यात्रा शुरू की गई है हिमाचल प्रदेश भर में रोजाना विभिन्न स्थानों पर 113 रथ चलेंगे प्रतिदिन एक रथ दो पंचायतो में प्रवास करेगा नारी शक्ति इस विकसित भारत यात्रा में विशेष रूप से भाग ले रही है उन्होंने इलाके की जनता से आह्वान किया।
कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बने उन्होंने कहा कि इस यात्रा में चलाए जा रहे रथों में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया है मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे और अनेक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध होंगे अगर कोई भी व्यक्ति केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ना चाहता है तो वह फॉर्म भरकर इस योजनाओं से जुड़ सकता है।
इस रथ के माध्यम से राष्ट्र स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होगी और सभी पंचायत को इसका बहुत बड़ा लाभ होगा। इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक ले जाया जाएगा इस रथ में केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस यात्रा को शुरू करते हुए अपना संदेश दिया जिसे देश की जनता ने सुना
इस मौके पर पंचायत प्रधान अनिल शर्मा मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर महासचिव जगन कटोच अनिल कौशल पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना ठाकुर सहित गणमान्य लोगों उपस्थित रहे