Search
Close this search box.

हॉर्टिकल्चर कॉलेज के आउटसोर्स वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज केंपस में रैली निकालकर डीन ऑफ कॉलेज को ज्ञापन सौंपा।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    हॉर्टिकल्चर कॉलेज नेरी स्तिथ आउटसोर्स वर्कर यूनियन (सीटू संबंधित) ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज केंपस में रैली निकालकर डीन ऑफ कॉलेज को ज्ञापन सौंपा गौरतलब है कि नेरी कॉलेज में 140 के आसपास आउटसोर्स मजदूर कई वर्षों से कार्यरत हैं पर पिछले हफ्ते कॉलेज प्रशासन ने एक तानाशाही फरमान जारी करते हुए कुछ मजदूरों की छंटनी कर जबरदस्ती छुट्टियों पर भेजने का फैसला कर दिया है।

 

 

और साथ में ही वेतन के अंदर भारी कटौती करी है कार्यरत मजदूरों को ना तो कॉलेज प्रशासन की तरफ से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन पहले ही नही मिलता है और ना ही छुट्टियों का प्रावधान है और इस छंटनी के फैसले से मजदूरों की अजीबिका के ऊपर गहरा असर पड़ा है आज मजदूर कॉलेज गेट पर इकट्ठा हुए और वहां से अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए डीन ऑफ कॉलेज के दफ्तर तक गए और ज्ञापन देते हुए यह कहा है।

 

कि जबरदस्ती मजदूरों को छुट्टियों पर ना भेजा जाए उनका नियमित क्रम में काम पर रखा जाए कॉलेज प्रशासन ने उनकी मांग को मानते हुए नौनी विश्वविद्यालय की कुलपति से बात करने का आश्वासन दिया है और उनकी मांगों को मानने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है इसको लेकर यूनियन ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है दिया है।

की कॉलेज प्रशासन तुरंत इस फैसले को वापिस ले आज की इस प्रदर्शन की अगुवाई सीटू के जिला सयुंक्तसचिव रंजन शर्मा सीटू जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार राठौर ,मुकेश कुमार गुडराल ने करी और मजदूरों को संबोधित करते हुए अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत रहने का आवाहन किया है और कॉलेज प्रशासन को चेताया है।

कि अगर मजदूरों का शोषण इसी स्तर पर रहा तो आने वाले समय में सभी आउटसोर्स कर्मचारी एक लंबे आंदोलन पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी इसलिए कॉलेज प्रबंधन उनकी मांगों पर गौर फरमाए और इन फैसलों को तुरंत वापस ले ।आज के प्रदर्शन में हॉर्टिकल्चर आउटसोर्स वर्कर यूनियंस के अध्यक्ष पंकज कुमार सचिव सुनील कुमार सहित सैकड़ो आउटसोर्स कर्मियों ने भाग लिया

 

[covid-data]