हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी शिमला के सौजन्य से जीवन म्यूजिकल ग्रुप अणु कला हमीरपुर द्वारा Govt. Sr. Sec. sch. Bohni तथा ITI Hamirpur में HIV/ AIDS के कारणों तथा बचावों के बारें में लघु नाटिका, समूहगान नृत्य नाटिका तथा गीत एवं संगीत के माध्यम से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में School के Princible, CMO, BMO, HE, DAPD, All staff तथा ITI के Principal. All Staff Members और बच्चें मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीवन म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों और मोनिया सुमन ने बताया कि
HIV/ AIDS केवल चार कारणों से फैलता है।
(1) असुरक्षित यौन संबन्ध बनाने से
बार बार एक ही सीरिज या सू
(2) सक्रमित खून चढ़ाने से
(3) बार बार एक ही सीरिज या सूई का इस्तेमाल करने से
(4) HIV Positive गर्भवती मां से उसके होने वाले बच्चे को ।
HIV/AIDS बचाव :-
(1) असुरक्षित यौन संबंध ना बनाए। निरोध या कंडोम का इस्तेमाल करें
(2) जाचा परखा खून ही चढ़ाई।
(3) हमेशा जब भी किसी सूईया सीरिज का इस्तेमाल करें। तो वो नई होनी होनी चाहिए।
(4) HIN Positive गर्भवती मां की डिलीवरी डॉक्टर की देखरेख में ही करवा ताकि बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव होने से बचाया जा सक।
Toll Free No- 1097 पर फ्री में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
NACO एड्स मोबाईल एप्प के जरिए से भी युक्त में जानकारी ले सकते है 1500 र मासिक की सहायता राशि भी जा रही है। HIV Positive व्यक्ति के साथ भेदभाव करने पर कठोर दंड तथा जेल भी हो सकती है।