हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मोदी मैजिक बरकरार अनुराग का जलवा लाजवाब तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत देश के सनातन धर्म की जीत है मोदी सरकार की जीत है केंद्र सरकार की योजनाओं की जीत है यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर मंडल महामंत्री अनिल कौशल जगन कटोच मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है।
उन्होंने कहा कि रविवार को हुए चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हुई है और एक राज्य तेलंगाना जहां भारतीय जनता पार्टी कभी खाता तक नहीं खोलती थी वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है यह इस बात का साक्षी है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक और हमीरपुर लोकसभा के सांसद भारत सरकार में मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का जलवा बरकरार है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस झूठे वादे झूठी गारन्टीयो के साथ सत्ता में शामिल हुई थी और जिन राज्यों में वर्तमान में चुनाव थे वहां पर कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के तर्ज पर झूठी गारन्टीया चुनावी वायदों में शामिल की थी लेकिन देश की जनता और विशेष रूप से जहां-जहां चुनाव थे वहां की जनता को पता था कि हिमाचल में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता सिन हुई है एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान हिमाचल में कांग्रेस एक भी गारंटी धरातल पर उतर नहीं पाई है।
इसलिए लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को एक तरफ रखकर केंद्र के मोदी सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटीयों को सही मानकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बंपर मतदान किया जिसके परिणाम आज सबके सामने हैं उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस सरकार और उनके पार्टी के अध्यक्ष अन्य कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अप शब्द कहते हैं।
उन अब शब्दों का बदला देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके लेती है कांग्रेस सरकार के शीर्ष नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सनातन धर्म को भला बुरा कहा सनातन धर्म का मजाक उड़ाया प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पनोती जैसे आपशब्द कहे उन सभी अप शब्दों का बदला देश की जनता ने ले लिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से विश्व के सबसे पॉवरफुल लीडर बनकर सामने आए हैं यह परिणाम इस बात की गारंटी है।
की आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी 400 के पार होगी क्योंकि देश की जनता ने बनाए गए इंडिया गठबंधन को नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर फिर से विश्वास जताया है उसी के दम पर यह जीत हासिल हुई है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान एवं अन्य राज्यों में पहुंचकर ताबड़तोड़ जनसभाएं की युवा वर्ग की सबसे पहली पसंद अनुराग ठाकुर रहते हैं और युवा वर्ग ने सबसे ज्यादा मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में किया है यही कारण है कि तमाम एग्जिट पोल धराशाई हुए और सच्चाई की जीत हुई।