भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के सोशल मीडिया विभाग एवम आई० टी० विभाग की कार्यशाला हुई सम्पन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के सोशल मीडिया विभाग एवम आई० टी० विभाग की कार्यशाला जिला हमीरपुर के बसंत रिजॉर्ट में हुई।

 

 

 

 

जिसमे इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा आई० टी० के प्रदेश संयोजक अनिल डडवाल  जिला भाजपा हमीरपुर के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जिला भाजपा महामंत्री अजय (रिंटू) शर्मा सोशल मीडिया जिला संयोजक अभिषेक दत्त शर्मा एवम जिला आई० टी० से विकास कानव जी व पांचों विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया व आई० टी० विभाग के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[covid-data]