35वी राज्य स्तरीय एवं 22वीं सब जूनियर कोर्फ बॉल प्रतियोगिता 24-25 दिसंबर 2023 को हमीरपुर में होगी

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश के कोर्फ बॉल संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में आकर 35वी राज्य स्तरीय एवं 22वीं सब जूनियर कोर्फ बॉल प्रतियोगिता चेयरमैन कुलबीर सिंह से भेंट की।

 

इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय कोच विनोद कुमार ,महासचिव जिला हमीरपुर, प्रवीण शर्मा ने भी भाग लिया। हिमाचल प्रदेश कोर्फ बॉल संघ के प्रधान राकेश प्रजापति ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा कदम है, बच्चों के भविष्य के लिए। हिमाचल प्रदेश कोर्फ संघ के प्रधान पवन रांगरा ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किेए ।यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है ।

 

जिसमें हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों व 7 मान्यता प्राप्त क्लब भाग लेंगे। इसमें लगभग 200 खिलाड़ी व अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता की महासचिव पूजा मिन्हास ने इसके लिए कमेटी गठित करने की सिफारिश की।

 

यहां से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो उड़ीसा में होगी भाग लेंगे। सब जूनियर की प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता जिला हमीरपुर में होगी ।

 

हिमाचल प्रदेश के महासचिव व उप प्रधान वंशी राम सुमन ने यह जानकारी दी कि कोर्फ बॉल एक बॉल खेल है, जो नेटबॉल और बास्केटबॉल से मिलता जुलता है। यह आठ खिलाड़ियों की दो टीमों में खेला जाता है।

[covid-data]