Search
Close this search box.

डीएवी स्पोर्ट्स स्टेट लेवल स्कूलस के 6 क्लस्टरस के लड़के और लड़कियों के फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और रेसलिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी स्पोर्ट्स स्टेट लेवल 2023 के डीएवी पब्लिक स्कूलस के 6 क्लस्टरस के लड़के और लड़कियों के फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और रेसलिंग की प्रतियोगिताएं सिंथेटिक ट्रेक ग्राउंड अनु, एनआईटी ग्राउंड हमीरपुर में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर द्वारा आयोजित की गईं जिसमें डीएवी स्कूलों के 6 क्लस्टरस के 500 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज अबाती डायरेक्टर साई हमीरपुर उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में एआरओ एचपी जॉन डी

 

एवं प्रिंसिपल डीएवी पालमपुर वीके यादव, डीएवी देहरा प्रिंसिपल राकेश शर्मा, डीएवी कांगू प्रिंसिपल सुरेश शर्मा, मैनेजर एवं प्रिंसिपल डीएवी मंडी केएस गुलेरिया, प्रिंसिपल डीएवी भड़ोली सुरजीत राणा और मेजबान प्रिंसिपल डीएवी हमीरपुर विश्वास शर्मा उपस्थित रहे। हैंडबॉल अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 लड़कों के तीनों मुकाबलों में क्लस्टर 3 विजेता रहा और क्लस्टर 2 रनर अप रहे। अंडर 14 में मैन ऑफ द मैच सक्षम शर्मा, अंडर 17 लड़कों में निश्चल और अंडर 19 संयम ठाकुर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। अंडर-19 लड़कियों के हैंडबॉल मुकाबले में क्लस्टर 3 विजेता रहा और क्लस्टर दो रनरअप रहा। मैन ऑफ द मैच सुकृति को मिला ।अंडर 14 फुटबॉल फाइनल के लड़कों के मुकाबले में क्लस्टर दो ने क्लस्टर तीन को 2-0 जीरो से हराकर विजेता रहा। मैन ऑफ द मैच अद्विक, बेस्ट गोलकीपर अथर्व और बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट तनिष क्लस्टर दो से रहे।अंडर 14 कुश्ती मुकाबले में 58 किलो भार वर्ग लड़कों के मुकाबले में मृदुल ठाकुर , 66 किलो भार वर्ग से स्वास्तिक विशिष्ट तथा 54 किलो भार वर्ग में आदित्य ठाकुर क्लस्टर 2 से विजेता रहे।

अंडर- 14, 54 किलो भार वर्ग लड़कियों में क्लस्टर दो की कनिष्का ठाकुर विजेता रही।

अंडर 19, 55 किलो भार वर्ग में मोहित राणा, 60 किलो भार वर्ग में पार्थ क्लस्टर तीन से विजेता रहे । वही 74 किलो भार वर्ग से हर्षित ठाकुर 80 किलो भार वर्ग से सारांश सहगल 84 किलो भार वर्ग से ओनिक राणा क्लस्टर चार से विजेता रहे।

[covid-data]