Search
Close this search box.

डीएवी स्पोर्ट्स स्टेट लेवल  2023 के डीएवी पब्लिक स्कूलस  के छह क्लस्टरस के लड़के और लड़कियों   की  दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  डीएवी स्पोर्ट्स स्टेट लेवल 2023 के डीएवी पब्लिक स्कूलस के छह क्लस्टरस के लड़के और लड़कियों के बास्केटबॉल की दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं एनआईटी ग्राउंड हमीरपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में आयोजित की गईं।

 

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में एआरओ एचपी जॉन डी एवं प्रिंसिपल डीएवी पालमपुर वीके यादव, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर डीएवी कांगू प्रिंसिपल सुरेश शर्मा, एनआईटी रजिस्ट्रार डॉ अर्चना संतोष, प्रोफेसर अनूप कुमार डीन फैकेल्टी डॉ विमल शर्मा सीनियर प्रोफेसर फिजिक्स, प्रिंसिपल डीएवी भड़ोली सुरजीत राणा, डीएवी लजियाणी प्रिंसिपल सुनील ठाकुर, डीएवी नरवाणा प्रिंसिपल लता ठाकुर और मेजबान प्रिंसिपल डीएवी हमीरपुर विश्वास शर्मा उपस्थित रहे।

 

बास्केटबॉल अंडर 17 लड़कों के फाइनल मुकाबले में क्लस्टर दो ने क्लस्टर तीन को 53-40 से हराकर विजेता रहा। मैन आफ मैच सार्थक और बेस्ट प्लेयर तनमय रहे। अंडर 17 लड़कियों में क्लस्टर चार विजेता रहा और क्लस्टर दो रनरअप रहीं।

अंडर-19 लड़कों के फाइनल मुकाबले में क्लस्टर पांच ने क्लस्टर तीन को 44-37 से हराया। बेस्ट प्लेयर विपुल और मैन ऑफ मैच हर्ष रहे। अंडर-19 लड़कियों के फाइनल मुकाबले में क्लस्टर पांच विजेता और क्लस्टर एक रनर रहीं। तन्वी बेस्ट प्लेयर और श्रेया मैन ऑफ मैच रहीं।

अंडर 14 लड़कों में क्लस्टर 3 विजेता रहा और क्लस्टर 6 रनरअप रहे। निशांत मैन ऑफ मैच और प्रियांशु बेस्ट प्लेयर रहे। अंडर 14 लड़कियों में क्लस्टर 4 विजेता और क्लस्टर दो रनरअप रहीं।

प्रिंसिपल विश्वास शर्मा प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर डीएवी स्टाफ, कोचस और खिलाड़ियों को बधाई दी।

[covid-data]