Search
Close this search box.

आपदा राहत में हिमाचल हेतु 633 करोड़ रुपए की मंजूरी : देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर व अजय रिन्टू एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बुधवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हिमाचल के हितों की सदा हितैषी रही है, समय-समय पर प्रदेश में राहत राशि केंद्र सरकार ने उपलब्ध करवाई है।

हिमाचल के हितों की सदैव हितैषी रही है मोदी सरकार

 

इस कड़ी में गत बरसात में हुए नुकसान के मध्य नजर केंद्र सरकार द्वारा अब 633 करोड रुपए की आपदा राहत उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छुटभैया नेता आए दिन आपदा राहत को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कोसते रहते थे लेकिन मोदी सरकार ने हमेशा की तरह हिमाचल के प्रति अपना दायित्व निभाया है।

राहत राशि उपलब्ध करवाने पर केंद्र सरकार का आभार

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व देश को मिला है जोकि पूरे देश में एक समान विकास करवाने एवं जनता के हितों के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष से 633.73 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है जोकि अपने आप में सरकार की कार्यप्रणाली का प्रतीक है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि आपदा में प्रदेश के सभी जिला पूर्ण रूप से प्रभावित हुए।

इस दौरान आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व अनुराग ठाकुर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संग प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण व दौरा किया था। फ़ौरी राहत देते हुए 560.80 करोड़ की राहत राशि को मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के सुधार व सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बजट मुहैया करवाया है।

 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण मंत्रालय ने 11 हजार नए पक्के घरों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। मोदी जी ने अपने दूसरे घर हिमाचल के प्रभावित लोगों की मदद कर अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जहाँ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए रोज़ प्रदेश कांग्रेस नेता मीडिया में अपनी राजनीतिक रोटियां चमकाने में लगे हुए थे वहीं केंद्र सरकार को मदद के नाम पर कोसने के बजाय गत 1 वर्ष में वे धरातल पर कुछ नहीं कर पाए हैं। इसी के चलते आए दिन वीडियो के माध्यम से जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन जनता सब कुछ भली भांति जानती है एवं उनकी झूठी गारंटियों के बहकावे में बार-बार आने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि गत दिनों जो प्रदेश कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला में एक सरकार का जश्न तो मनाया लेकिन धरातल पर स्थिति जग जाहिर है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई गारंटियों का जवाब मांगने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कोसने के बजाय हिमाचल सरकार विकास कार्यों की ओर ध्यान दें एवं जनता के लिए कार्य करें।

[covid-data]