वेतन विसंगतियों को लेकर एचआरटीसी कंडक्टर उतरे सरकार और प्रबंधन के विरोध में

27 जून से लगातार परिचालक काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और हर रोज गेट मीटिंग भी के रहे हैं और काले बिल्ले लगा कर सरकार से अपना रोष प्रकट कर रहे हैं
पहला अल्टीमेट स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन का सरकार और प्रबंधन को 12 जुलाई तक दिया गया था लेकिन सरकार और प्रबंधन ने ना तो बारता के लिए बुलाया न ही सुध ली
उसके बाद 12 जुलाई को शिमला में एक मीटिंग और स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन द्वारा की गई जिसमे सरकार और परबंधन को एक और अल्टीमेट दिया गया कि शिमला हेड ऑफिस के बाहर 5 परिचालक क्रमिक अनशन पर बैठेंगे
आज क्रमिक अनशन का तीसरा दिन है लिकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया न तो सरकार ने बारता के लिए बुलाया न ही प्रबंधन के किसी अधिकारी ने सुध ली

अब ये आंदोलन और भी उगर होता जा रहा है
हर डिपो में रोज परिचालक गेट मीटिंग कर रहे हैं और सरकार के विरोध में परिचालक एक हो गए हैं
उनका कहना है की अगर सरकार और प्रबंधन द्वारा निर्णय नहीं लिया गया तो 22 तारीख के बाद जो निर्णय स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन लेगी
उसका जो भी नुकसान होगा उसकी जिम्मेवारी प्रबंधन और सरकार की होगी

[covid-data]