Search
Close this search box.

प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय के परिसर में किया गया प्लास्टिक कचरे का संग्रह

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत जिला हमीरपुर उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय हमीरपुर के परिसर में प्लास्टिक कचरे का संग्रह किया गया। कार्यालय स्टाफ की ओर से लगभग 15 किलो से ज्यादा प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया।

 

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग अशोक कुमार ने कहा कि यह अभियान जिला हमीरपुर के सभी स्कूलों में प्रत्येक माह की 20 तारीख को अध्यापकों की देखरेख में चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य जिला हमीरपुर को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करना है। इस अभियान में स्टाफ की ओर से कश्मीर सिंह, करतार चंद , राजेश गौतम , सुरजीत कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार, पम्मी लता, अनीता कुमारी ,राज कुमार , सुदेश कुमारी , मीना कुमारी , अमिता कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

[covid-data]