पपेट शो के द्वारा किंडरगार्टन के बच्चों को परिवार के सदस्यों की दी गई जानकारी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पपेट शो के द्वारा बच्चों को परिवार के सदस्यों की जानकारी दी गई। बच्चे पपेट देखकर बहुत खुश हो रहे थे और इस गतिविधि का आनंद ले रहे थे।

 

शिक्षा में सीखने के लिए पपेट शो एक शक्तिशाली उपकरण है। शिक्षिका द्वारा बच्चों को परिवार के सदस्यों के बारे में बताया गया कि घर में दादा – दादी , पापा -मम्मी, भाई -बहन, चाचा- चाची आदि किसे कहते हैं। इस तरह के शो से बच्चों को रिश्ते और उनके महत्व के बारे में बताया गया। मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों ने ज्ञान भी प्राप्त किया।

आज के इस युग में रिश्तो का महत्व खत्म -सा होता जा रहा है । इसलिए अगर शुरू से ही हम बच्चों में इन रिश्तों की नींव को पक्का करेंगे तो यह कभी भी खत्म नहीं होंगे बल्कि और मजबूत होंगे।

स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा  ने कहा कि इस तरह की गतिविधि से बच्चे रिश्तों की अहमियत के महत्व को समझेंगे ।

[covid-data]