
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नाहन में को होने वाले प्रदेश स्तरीय क्रॉस कंट्री के लिए हमीरपुर की कमान प्रदेश की चैंपियन खिलाड़ी शिवाली को दी गई है ।
हमीरपुर एथलीटिक एसोसिएशन के महासचिव संदीप डडवाल ने बताया कि पुरुषों के वर्ग में रोहित, रजत और अभय् शर्मा महिलाओं के वर्ग में शिवाली और रिचा शर्मा अंडर 20 लड़कों के वर्ग में आदित्य ठाकुर, विशाल और शुभम, अंडर 20 लड़कियों के वर्ग में राशि, श्वेता और अंकिता अंडर 18 लड़कियों के वर्ग में पलक ठाकुर, सुहानी और शगुन तथा अंडर 18 पुरुषों के वर्ग में आयान्, अतुल शर्मा और आदित्य पठानिया का चयन किया गया है। टीम के कोच सूरज ठाकुर और मैनेजर संजीव कुमार होंगे ।