हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में गणितज्ञ सी ‘श्रीनिवास रामानुजन’ की जयंती के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। 22 दिसंबर 2012 में मनमोहन सिंह सरकार राष्ट्रीय गणित के रूप में नामित किया गया था। तब से हर साल राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है।
इस उपलक्ष्य पर किंडरगार्टन की अध्यापिकाओं ने बच्चों को मनोरंजक ढंग से विभिन्न आकृतियों की गतिविधि करवाई। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को भी विभिन्न गतिविधियां करवाई गई जैसे डोजिंग टेबल, एलसीएम, ओड एंड इवन, डिफरेंट एंगल आदि करवाई गई।
गतिविधियों के द्वारा बच्चों को कोई भी चीज आसानी से सिखाई जा सकती है। क्योंकि गतिविधियों में खेल-खेल के द्वारा सिखाया जाता है ।इससे बच्चों में सीखने की क्षमता भी बढ़ती है।
स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी ने कहा कि इस तरह के दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों को महान व्यक्तित्व से अवगत करवाना है। जिससे वह उनके जीवन से कुछ सीख सकें और अपने जीवन में प्रगति कर सकें।