हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों व निर्णयों जिसमें संसद के दोनों सदनों से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 145 सांसदों को सदन से निलंबित किया गया है।
उसके विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने केंद्र के इस फैसले के खिलाफ रोष प्रकट किया । जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने सामूहिक तौर पर तहसील कार्यालय से लेकर गांधी चौक हमीरपुर तक रोष रैली निकालकर मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी जैसे नारों के साथ अपना रोष प्रकट किया तथा गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास धरना दिया।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में भाग लिया।
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा का यह तानाशाही रवैया लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
अगर देश के अंदर चुने हुए सांसदों को ही बोलने की आजादी नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा ।
गत दिनों संसद के अंदर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जो धुआ बम किया गया वह भाजपा के सांसद की प्रवेश अनुमति पर संसद में आए हुए थे भाजपा इस पर क्यों चुप है उन्हें जनता को बताना होगा। यह लोग कौन थे कहां से आए थे और संसद में आकर।
इस तरह की हरकत करने के पीछे इनका क्या मकसद था बीजेपी इन सभी सवालों से अपना मुंह मोड़े हुए हैं और इन्हीं सब बातों से जनता का ध्यान मोड़ने के लिए तानाशाही रवैया अपनाते हुए विपक्ष के सांसदों पर उन्हें संसद से निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में देश और प्रदेश की जनता तानाशाही केंद्र की मोदी सरकार को इसका कड़ा जवाब देगी।